पटना: दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत सोरमपुर गांव में स्थित सोरमपुर मध्य विद्यालय में आग लगा दी गई है. बता दें कि स्कूल में आग असमाजिक तत्वों ने लगाई है. इस अगलगी की घटना में कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.
इसे भी पढ़ें:गया : बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
विद्यालय में लगी आग
ग्रामीण विद्यालय की ओर से टहलने जा रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे से निकलती आग की लपटों को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी प्रधान शिक्षक संतोष कुमार सुमन को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी विद्यालय पहुंच गए. उन्होंने आग लगने की सूचना दुल्हिन बाजार पुलिस, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग दी. सूचना मिलने के बाद सभी पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे.
मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में विद्यालय के कमरे में रखे उत्प्रेरण केंद्र के तोसक, तकिया, सफेदा, दरी, एलईडी टीवी और टेबल-बेंच सहित सभी समान जलकर राख हो गए.