बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः असामाजिक तत्वों ने कार ड्राइवर के साथ की मारपीट, घटना CCTV में कैद - Incident captured in CCTV

पीड़ित ड्राइवर कमलेश शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंदिर के पास कार लगाने जा रहे थे. अचानक 4 से 5 की संख्या में आए बदमाश मुझपर धक्का मारने का आरोप लगाकर मेरे साथ मारपीट की.

पटना
पटना

By

Published : Jan 22, 2020, 10:46 PM IST

पटनाः जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र माखनपुर के पास असामाजिक तत्वों ने एक कार ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही उन लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की है. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की सहायता से अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

सीसीटीवी में कैद घटना

कार में तोड़फोड़
पीड़ित ड्राइवर कमलेश शर्मा ने बताया कि वह हर रोज की तरह मंदिर के पास कार लगाने जा रहा था. अचानक 4 से 5 की संख्या में आए बदमाश धक्का मारने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. जबकि वे युवक खुद आकर कार के पास गिर गए थे. इसके साथ ही उन लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी की. उन्होंने बताया कि आलमगंज थाने में इसकी लिखित सूचना दर्ज कराई गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह घटना रात के समय की है. कैमरे में अपराधियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details