पटना:पटना मेडिकल कॉलेज (Patna Medical College) में जूनियर के साथ रैगिंग (Ragging) करने का मामल सामने आया है. यहां एमबीबीएस (MBBS) 2020 बैच के दो छात्रों ने एमबीबीएस 2019 बैच के छात्र पर रैगिंग करने और अश्लील हरकत किए जाने का आरोप लगाया है. दोनों छात्रों ने इसकी सूचना नेशनल मेडिकल कमीशन (National Medical Commission) को दी है.
यह भी पढ़ें -NMCH के जूनियर डॉक्टरों ने OPD सेवा की ठप, कहा- साजिश से हमें फेल किया गया, अब कोई सुनता नहीं
छात्रों की शिकायत बाद से एनएमसी ने इस मामले पर संज्ञान लिया और पीएमसीएच से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, छात्रों की शिकायत पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने केस दर्ज किया है. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने वाले छात्रों की पहचान गुप्त रखी है. पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन को भी पहचान गुप्त रखने के आदेश दिए हैं.
नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से रैगिंग मामले को लेकर पीएमसीएच से रिपोर्ट तलब की गई. जिसके बाद से पीएमसीएच में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन में एंटी रैगिंग कमिटी की डेढ़ घंटे तक बैठक चली और प्राचार्य ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों के आलोक में जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.