हरिद्वार/पटना :एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक नशेड़ी के चंगुल से बिहार की दो नाबालिग बहनों को आजाद कराया है. आरोपी दोनों का शारीरिक शोषण करने के साथ उनसे भीख मंगवाता था. दोनों को नशे की लत भी लगा दी थी. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जबकि, दोनों बालिकाओं को बालिका गृह देहरादून भेजा गया है. उधर, यूपी का गैंगस्टर असलहा के साथ गिरफ्तार हुआ है.
ये भी पढ़ें - बिहार के ट्रक ड्राइवर की मैसूर में मौत, गरीबी के कारण नहीं पहुंचे परिजन, वीडियो कॉल पर हुआ अंतिम संस्कार
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (Anti human trafficking cell) की नोडल अधिकारी सीओ ऑपरेशन निहारिका सेमवाल ने बताया कि रोड़ी बेवाला झुग्गी झोपड़ी निवासी प्रिंस बिहार की दो नाबालिग बहनों को नशे की लत में डालकर उनसे भीख मंगवाता था. आरोपी नशे की हालत में उनका शारीरिक शोषण भी करता था. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम के साथ छापेमारी आरोपी के कब्जे से 15 और 12 वर्षीया बालिका को आजाद कराया गया है. जबकि, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूछताछ में दोनों बालिकाओं ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी मां का निधन हो गया था. जिसके बाद करीब दो साल पहले कथित पिता दोनों बहनों को हरिद्वार छोड़कर चला गया था. तभी से हरिद्वार में दोनों भीख मांगकर गुजर बसर करती थी. कुछ समय पहले नशाखोर प्रिंस के संपर्क में दोनों आ गईं. प्रिंस उन्हें डरा-धमकाकर जबरन फ्लूड नशे का सेवन कराने के बाद शारीरिक शोषण करने लगा.
वहीं, नशे की लत लगाकर शारीरिक शोषण कर हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीख मंगवाने लगा. एएचटीयू प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि दोनों बालिकाओं को आरोपी प्रिंस के चंगुल से आजाद कराने के बाद शिशु बालिका गृह केदारपुरम देहरादून में आश्रय दिलाया गया है. जबकि, पॉक्सो एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.