बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ महिला आयोग में दर्ज कराई शिकायत - antara singh

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

महिला आयोग में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह

By

Published : Aug 3, 2019, 12:41 AM IST

पटना: भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह ने सिंगर तूफानी लाल यादव के खिलाफ महिला आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई है. अंतरा का आरोप है कि नए एल्बम में अपशब्द लिखकर तूफानी उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने तूफानी लाल यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. दिलमणी मिश्रा ने कहा कि आजकल भोजपुरी गानों में अश्लीलता निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह ने जो शिकायत की है. इस पूरे मामले में हम लोग जांच कर रहे हैं दोषी पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.

महिला आयोग में भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह

अंतरा सिंह ने क्या कहा
वहीं महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराने आई अंतरा सिंह ने भोजपुरी सिंगर के द्वारा उनके नाम और उनकी तस्वीर के साथ उनके गाने में भी छेड़छाड़ करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. तूफानी लाल यादव के ऊपर उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

तूफानी लाल पर बदनाम करने का आरोप
अंतरा सिंह ने शिकायत की है कि तूफानी लाल यादव उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि तूफानी लाल यादव उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके चलते समाज में उनकी बदनामी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details