बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में होगा अंसारी मुसलमानों का जुटान, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में करेंगे महासम्मेलन - muslim of bihar

वसीम नैयर अंसारी के मुताबिक पूरे बिहार में 17 प्रतिशत मुसलमान हैं जिसमे अकेले अंसारी समाज की 11 प्रतिशत आबादी है. फिर भी यह समाज उपेक्षित है. इस समय अंसारी समाज से कोई भी मुसलमान विधायक, विधानपार्षद या सांसद नहीं है. यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

वसीम नैयर अंसारी
वसीम नैयर अंसारी

By

Published : Dec 7, 2019, 6:39 AM IST

पटनाः राजधानी स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 8 दिसंबर को अंसारी समाज के मुसलमानों का जुटान होगा. अंसारी महापंचायत के संयोजक वसीम नैयर अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अंसारी समाज को एकजुट करने के लिए पूरे राज्य का दौरा कर चुके हैं. इस महासम्मेलन में राज्य के हर कोने से अंसारी समाज के लोग शिरकत कर अपनी आवाज बुलंद करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते हुए वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि राज्य में कोई भी पार्टी इस समाज को उचित राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं देती है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के जरिए सत्ता में हिस्सेदारी की मांग उठायेंगे. वसीम नैयर अंसारी ने कहा कि पूरे बिहार में 17 प्रतिशत मुसलमान हैं जिसमे अकेले अंसारी समाज की 11 प्रतिशत आबादी है. फिर भी यह समाज उपेक्षित है. उन्होंने कहा कि इस समय अंसारी समाज से किसी भी मुसलमान विधायक, विधानपार्षद या सांसद नहीं होना दुर्भाग्य की बात है.

मीडिया को संबोधित करते वसीम नैयर अंसारी

सता में नहीं मिल रही हिस्सेदारी
वसीम नैयर अंसारी ने ऐलान करते हुए कहा कि सत्ता में हिस्सेदारी के लिए लड़ाई शुरू हो चुकी है. इस महासम्मेलन में राजनीतिक पार्टी के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है. अंसारी समाज के मौलाना इस महासम्मेलन में निर्णय लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे. संयोजक ने दावा किया कि अंसारी समाज की आबादी यादवों के आबादी से थोड़ा कम है. जहां वर्तमान में यादव समाज के 60 से उपर विधायक हैं. लेकिन उनके समाज का हाल दैनीय है.

ये भी पढ़ेंः बोले CM नीतीश - अश्लील साइट्स पर लगे बैन, कम हो जाएगा क्राइम

हक की लड़ाई लड़ेंगा अंसारी समाज
वसीम नैयर अंसारी ने राजनीतिक पार्टीयों पर आरोप लगाया कि उनके समाज को वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करती है. लेकिन सियासी पार्टी वाजिब हक नहीं देती. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि समाज को हक दिलाने के अंसारी महापंचायत के जरिए सब को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. इस महासम्मेलन में रणनीति बनाया जायेगा जिसके बाद हक की लड़ाई तेज की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details