पटना: शनिवार की सुबह पटना के बेली रोड पर आरपीएस मोड़ के पास एक और ट्रैफिक सिग्नल को बंद कर दिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि सिग्नल बंद कर यहां भी यू-टर्न लागू कर दिया गया है.
राजधानी के व्यस्त रहने वाले बेली रोड पर भारी भरकम जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई तरह के नियमों में बदलाव के साथ बेली रोड से सगुना मोड़ तक अधिकतर ट्रैफिक सिग्नल्स को बंद कर दिया है और इसके बदले यू टर्न कि व्यवस्था की गई है. इसी क्रम में शनिवार को भी एक और सिग्नल बंद किया गया. जाम से निजात दिलाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने अधिकतर जाम वाले इलाकों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया और सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर. कई रूट्स में किये गये हैं बदलाव
ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के तहत जिला प्रशासन ने कई ट्रैफिक रूट में बदलाव भी किए हैं. साथ ही कई ट्रैफिक सिग्नल्स को भी बंद किया गया. इन सभी सुधारों के बाद अब बेली रोड पर जाम की बहुत कम संभावना रहेगी और गाड़ियों की रफ्तार तेज रहेगी. ऐसी स्थिति में पैदल चलने वालों के लिए भी जिला प्रशासन ने अंडरपास की योजना बनाई है ताकि लोग अंडरपास के माध्यम से सुरक्षित तरीके से सड़क क्रॉस कर सकें.
बनाये जायेंगे अंडर पास
विकास भवन और हड़ताली मोड़ के नजदीक अंडर पास की व्यवस्था करने का फैसला लिया गया. फिलहाल सड़क क्रॉस करने के लिये कुछ ट्रैफिक सिग्नल्स बनाए जायेंगे. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया जाएगा ताकि आम लोगों को सुरक्षित सड़क पार कराया जा सके.