बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर प्रखण्ड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, इलाके में हड़कंप - panic in the area due to meeting a corona patient

नौबतपुर प्रखंड में कोरोना का एक और मरीज मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस युवका का ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगा रही है. वहीं, लोगों से सतर्क रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है.

पटना
पटना

By

Published : May 17, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 6:49 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के कारण लागातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गई है. वहीं, नौबतपुर प्रखंड में एक और कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

बताया जा रहा है कि नौबतपुर प्रखंड के चेचिस पंचायत के रुस्तमगंज गांव में एक 20 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना मरीज बीते शुक्रवार की शाम को महाराष्ट्र से अपने गांव आया था, लेकिन गांव के लोगों ने उसे गांव में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद वो पटना एम्स चला गया. जहां उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

नौबतपुर प्रखंड में मिला कोरोना का एक और मरीज

निकाली जा रही युवक की ट्रैवल हिस्ट्री

नौबतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और लड़के का ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. लड़के ने बातया कि वो किसी अन्य दो लोगों के साथ पटना आया था. जिसके बाद से पुलिस उन दोनों लोगों की पहचान में जुट गई है.

पेश है एक रिपोर्ट

लोगों को सतर्क और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह
कोरोना मरीज मिलने के बाद नौबतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. उस गांव में किसी को आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सतर्क और घर में रहने की सलाह दी. इसके अलावे उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नौबतपुर प्रखण्ड में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन इलाज के बाद उसका रिपोर्ट अब नेगेटिव आया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details