मसौढ़ी में प्रखंड स्तरीय विद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता पटनाः बिहार के पटना जिले अन्तर्गत मसौढ़ी गांधी मैदान में प्रखंड स्तरीय विद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (Block Level School Annual Sports Competition) का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले खेल प्रतियोगिता के दौरान 400 से ज्यादा छात्र-छात्राएं 27 खेल प्रतियोगिता में हिस्से लेंगे. प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रही है. पहले दिन कबड्डी सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-कोसी के लाल देवांश बने नेशनल रेनाउंड शूटर, उत्तराखंड राइफल एसोशिएशन से कर रहे थे नेतृत्व
"प्रखंड स्तरीय विद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता दक्ष का आयोजन मसौढ़ी में आज से शुरू हुआ है. आने वाले 3 दिनों तक 27 खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर सफल खिलाड़ियों और टीमों को जिला, प्रमंडल होते हुए स्टेट लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा. स्कूली बच्चों को खेल प्रतिभाग के प्रदर्शन के लिए बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा. महोत्सव का मूल उद्देश्य बच्चों के अंदर खेल की भावना को निखारना."-अमरेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसौढ़ी
15 दिसंबर तक चलेगा प्रतियोगिताःशिक्षा विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से दक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का थीम चक दे बिहार रखा गया है. सोमवार को खेल प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेश कुमार, संकुल समन्वयक, जिला से आए हुए प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर खेल का आयोजन 15 दिसंबर तक कराया जाना है. इस दौरान फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन सहित कई अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें-शाहनवाज हुसैन बोले..'ईशान किशन ने क्रिकेट में बिहार का नाम किया रोशन'