पटना: शनिवार के दिन पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत मगध महिला कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मौजूद रहीं. इस मौके पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट करने वाली 30 छात्राओं को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया.
वहीं, कॉलेज चैंपियन और हाउस चैंपियन का खिताब जागृति हाउस को मिला. कॉलेज के एनुअल स्पोर्ट्स मीट के मौके पर योगा और ताइक्वांडो के प्रतिभागियों ने कॉलेज ग्राउंड में अपना प्रदर्शन भी दिखाया. साथी इस कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मगध महिला कॉलेज के सेकंड फ्लोर पर बने. नए फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर के ब्लॉक का भी उद्घाटन किया. इस नए ब्लॉक में फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से आठ कमरे बनाए गए हैं.
पढे़ं:भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे
स्वस्थ जीवन के लिए खेल का एक बड़ा योगदान
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि अभी मगध महिला कॉलेज का 75 वीं वर्षगांठ का समय चल रहा है और कॉलेज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि विभिन्न खेलों में पार्टिसिपेट करने वाली सभी छात्राओं को वह उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हैं. स्वस्थ जीवन के लिए खेल का एक बड़ा योगदान है और खेल से युवाओं की स्वास्थ्य बेहतर होती है.