पटना गोल्फ क्लब सचिव अरविंद सिंह पटना: राजधानी मेंगोल्फ क्लब पटना के गोल्डन जुबलीके मौके पर कई राज्यों से खिलाड़ी यहां भाग लेने पहुंचे हैं. गोल्फ क्लब एसोसिएशन पटना की तरफ से इस मौके पर एनुअल गोल्फ चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस खेल में कई राज्यों से मिलाकर 250 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. एसोसिएशन की तरफ से जानकारी दी गई है कि कई राज्यों के गोल्फ खिलाड़ी इस खेल में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें-सांसद की बॉल पर खेल मंत्री के चौके-छक्के, अनुराग ठाकुर बोले- पहलवान विवाद में मैरीकॉम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित
कई स्थानों से पहुंचे खिलाड़ी: इस गोल्फ आयोजन में दिल्ली, जमशेदपुर, दिल्ली, रांची, वाराणसी ,जमालपुर ,चितरंजन ,लखनऊ ,कोलकाता ,संबलपुर के खिलाड़ी पहुंचे हैं. वहीं आर्मी की एक टीम भी एनुअल गोल्फ चैंपियनशिप में अपना प्रतिभा दिखाने आई है. इस खेल का आयोजन 17 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चलेगा. यहां करीब 250 खिलाडियों की मौजूदगी रहने वाली है.
गोल्फ चैंंपियनशिप का आयोजन:इस प्रतियोगिता के आयोजन पर गोल्फ क्लब के सचिव अरविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस आयोजन में गोल्फर्स के लिए खाने-पीने से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. इस चैंपियनशिप का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी. इस चैंपियनशिप के आयोजन स्थल पर सीएम नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद होंगे. सचिव ने बताया कि यह पटना गोल्फ क्लब का सबसे प्रतिष्ठित और तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है.
23 पुरस्कारों से सम्मानित होंगे खिलाड़ी: सचिव के अनुसार पहले दिन के कार्यक्रम के अनुसार 19-24 वर्ष के सुपर सीनियर्स, सीनियर्स, लेडीज और हैंडीकैप लोगों के लिए खेल का आयोजन होगा. वहीं दूसरे दिन का आयोजन 18 वर्ष के नीचे के गोल्फ खिलाड़ियों के लिए आयोजन किया जाएगा. वहीं 18 फरवरी को होल्स हैंडीकैप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. इस आयोजन में जितने भी खिलाड़ी जीतेंगे. उन खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस पूरे आयोजन के लिए 23 पुरस्कारों को रखा गया है. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 18 फरवरी के शाम 7:30 बजे किया जाएगा. इसके स्वर्ण जयंती के मौके पर पटना में वार्षिक गोल्फ चैंपियनशिप के विजेताओं को पिछले 47 सालों से मौर्य कप और एक ऊनी जैकेट देकर सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पटना गोल्फ क्लब की स्थापना वर्ष 1916 में की गई थी. यह भारत का सबसे पुराना गोल्फ क्लबों में से एक माना जाता है.
104 एकड़ में फैला है क्लब: उन्होंने बताया कि इस गोल्फ क्लब के पूरे क्षेत्रों की माप करीब 104 एकड़ है. जो पूरी तरह से हरी-भरी हरियाली से भरपूर है. इस चैंपियनशिप के आयोजन से गोल्फ क्लब और भी हरा भरा होने वाला है. पटना स्थित यह गोल्फ क्लब पूरे बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है. यह मुख्य रूप से एक स्पोर्ट्स क्लब है. जिसमें कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं. गोल्फ के खेल में दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता पूरे भारत में बढ़ रही है.
"पटना गोल्फ क्लब केजुबलीपर गोल्फर्स के लिए एक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कई राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं. इन सभी खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. इस चैंपियनशिप का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति रहेगी. यह पटना गोल्फ क्लब का सबसे प्रतिष्ठित और तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है". अरविंद सिंह, सेक्रेटरी, पटना गोल्फ क्लब
ये भी पढ़ें: खेत को बनाया ग्राउंड.. यूट्यूब को कोच... बिहार की बेटी श्वेता शाही का ऐसा रहा इंटरनेशनल सफर