बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dussehra Fair 2023: पटना में संपन्न हुआ वार्षिक दशहरा मेला, 220 स्टॉल्स से महिला उधमियों ने की 3 करोड़ की बिक्री - उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह

राजधानी पटना में वार्षिक दशहरा मेला (Annual Dussehra Fair In Patna) का संमापन हो गया है. इस मेले में महिला उधमियों ने कुल 220 स्टॉल्स लगाए . इन स्टॉल्स उन्होंने 3 करोड़ की बिक्री की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2023, 11:25 AM IST

पटना के ज्ञान भवन में दशहरा मेला

पटना: राजधानी पटना में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित वार्षिक दशहरा मेला का दूसरा संस्करण मंगलवार को ज्ञान भवन में संपन्न हुआ. 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित इस मेले में बिहार सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों महिला उधमियों ने हिस्सा लिया. मेले के समापन के दिन पटनावासिओं ने जमकर खरीददारी की.

पढ़ें-Dussehra Fair 2023: पटना के ज्ञान भवन में शुरू हुआ दशहरा मेला, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

मेले में लगाए गए कुल 220 स्टॉल्स: एमएसएमई, सिडबी, नाबार्ड और डब्लूसीडीसी के सहयोग से आयोजित इस मेले में कुल 220 स्टॉल्स लगाए गए थे. जिनकी कुल बिक्री 3 करोड़ रही. समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार सरकार की खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए बिहार महिला उद्योग संघ को अपनी शुभकामनाएं दी.

सैकड़ों महिला उधमियों ने हिस्सा

विकास पर बोली लेसी सिंह: मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जब तक आधी आबादी का विकास नहीं होगा तब तक सम्पूर्ण समाज का विकास हो ही नहीं सकता है. जब आधी आबादी का विकास होगा तभी एक अच्छा समाज का निर्माण हो सकता है. राज्य और देश तरक्की कर सकता है.

मेले में रही ग्राहकों की भीड़

"महिलाओं का हर स्तर पर आगे बढ़ना जरुरी है. मुझे बहुत ही खुसी हो रही है की सरकार के सहयोग से महिलाऐं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं."- लेसी सिंह, मंत्री

पटना में दशहरा मेला

टॉप थ्री महिलाएं पुरस्कृत से सम्मानित:वहीं बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने बताया कि मेले में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले टॉप 3 स्टॉल्स को आज पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है. जिनमें प्रियंका सिन्हा (नव्या जैपुरिया कलेक्शन ) को पहला, सुष्मिता कुमारी (वाची बुटीक ) को दूसरा और दीपा खंडेलवाल ( श्रीजी वर्ल्ड ) को तीसरा स्थान मिला है.

मेले में लगाए गए कुल 220 स्टॉल्स

"प्रियंका सिन्हा की मेले में कुल बिक्री 3,50,000 रही जबकि सुष्मिता कुमारी की 2,40,000 और दीपा खंडेलवाल की 1,10,000 रही है.कार्यक्रम में स्वस्तिका रानी को स्त्री शक्ति सम्मान व आइजीआइएमएस, नूतन झा और एडवांस न्यूरो को एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है."-उषा झा, अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details