बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, कार्यक्रम को लेकर विषय और वक्ताओं की घोषणा - JDU organized training camp

प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 20 से 22 फरवरी को जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों और वक्ताओं की घोषणा कर दी है.

JDU training camp
JDU training camp

By

Published : Feb 19, 2021, 7:13 AM IST

पटना:बिहार जदयू का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. प्रदेश जदयू के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने 20 से 22 फरवरी को जदयूमुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषयों एवं वक्ताओं की घोषणा भी कर दी है. जहां राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह विषय 'पार्टी की विचारधारा' के बारे में जानकारी देंगे. इसी तरह अन्य वक्ताओं को अलग-अलग विषय पर प्रशिक्षित करना है.

यह भी पढ़ें -JDU के बढ़ते कुनबे पर RJD ने कसा तंज, कहा-दूसरे दल के नेताओं से सहारे पार्टी

20 फरवरी को इन विषयों पर प्रशिक्षण
जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के संबोधन के अतिरिक्त राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (विषय: पार्टी की विचारधारा), पूर्व विधानपार्षद प्रो. रामवचन राय (विषय: व्यवहारिक समाजवाद), वरिष्ठ नेता मंगनीलाल मंडल (विषय: व्यवहारिक समाजवाद) और गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के अतुल प्रियदर्शी (विषय: अहिंसात्मक संचार) प्रशिक्षण देंगे.

21 फरवरी इन विषयों पर प्रशिक्षण
वहीं, 21 फरवरी को प्रशिक्षणप्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार (विषय: नेतृत्व विकास), मुकेश कुमार (विषय: सामूहिक नेतृत्व), नेयाज अहमद (विषय: आन्तरिक बदलाव), आर. कल्याण (विषय: सामुदायिक संचार), जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप (सोशल मीडिया) और राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह (कार्य-प्रणाली) द्वारा संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण के अतिरिक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा का संबोधन होगा.

यह भी पढ़ें -बिहार विधानसभा बजट सत्र: विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी तैयार

20 और 21 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी और मुख्य जिला प्रवक्ता शामिल होंगे. वहीं, 22 फरवरी को सभी मुख्य जिला प्रवक्ताओं का विशेष प्रशिक्षण होगा. पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारीगण तीनों दिन उपस्थित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details