पटना:दुर्गा पूजा से लेकर छठ महापर्व तक बिहार से बाहर प्रदेशों में रहने वाले लोगों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. ट्रेनों में भीड़ बढ़ने के कारण रेल यात्रियों को बिहार पहुंचने में काफी समस्या हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन की तरफ से लगातार पूजा स्पेशल ट्रेन चलने का ऐलान किया जा रहा है. कई रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा भी कर दी गई है.
कई ट्रेनों की हुई घोषणा: आज समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. गाड़ी संख्या 01043, 01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी सेपेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरूवार को 12.15 बजे खुलेगी. शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
चलाया जाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन: यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकेगी. इसके आलावा आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी एवं फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा.
आनंद विहार से सहरसा फेस्टिवल स्पेशल:गाड़ी सं. 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 16अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 11.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल आज से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
स्लीपर के होंने 15 कोच: अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे.