पटनाः बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा (Announcement of Dates for Bihar MLC Elections 2022) हो गयी है. बुधवार को चुनाव आयोग ने आधिकारिक सूचना भी दे दी है. आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की गई है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना 7 अप्रैल को होगी.
यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: कांग्रेस के जीत के दावे पर बोली BJP- 'सिर्फ दिखावे के लिए लड़ रहे अलग'
पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज सकता है, चुनाव आयोग में आज इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए महागठबंधन और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. तारीखों के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी.
जानकारी दें कि चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दरअसल, बिहार में अप्रैल-मई में नगर निकाय चुनाव प्रस्तावित हैय. इसी वजह से चुनाव आयोग इससे पहले विधान परिषद की सीटों पर चुनाव संपन्न करा लेना चाहता था. बिहार से चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में चुनाव के लिए तय सीटों, मतदाताओं, बूथों इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करा दी गई थी.