दरभंगा: मिथिलांचल के सभी रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को अब मैथिली भाषा में पूछताछ केंद्र से ट्रेनों की सूचना मैथिली भाषा में दी जाएगी बल्कि इस स्थानीय भाषा में अनाउंसमेंट भी की जाएगी. फिलहाल, समस्तीपुर रेल मंडल के चार रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत हो चुकी है. जिनमें दरभंगा भी शामिल है.
समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) बिरेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि दरभंगा, जयनगर, मधुबनी और सकरी स्टेशनों पर हिन्दी के साथ-साथ मैथिली में भी उद्घोषणा की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी स्टेशन अधीक्षकों व स्टेशन मास्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे मिथिलांचल के सभी रेलवे स्टेशनों पर मैथिली भाषा में अनाउंसमेंट की जाएगी.
दरभंगा से ईटीवी भारत के लिए विजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट डीसीएम का बयान
डीसीएम ने कहा कि संबंधित स्टेशनों को यह निर्देश भी दिया गया है कि वे यह भी सुनिश्चित करें कि मैथिली में अनाउंसमेंट लगातार होती रहे. कुमार ने कहा कि बहुत दिनों से इस क्षेत्र के लोगों ने यह मांग की थी, जिसे पूरा किया गया है, भविष्य में अगर अन्य स्टेशनों पर भी ऐसी उद्घोषणा करने की मांग उठेगी, तो उस पर विचार किया जाएगा.
यात्रियों को काफी सहूलियत
इधर, रेलवे के इस फैसले को लेकर मिथिलांचल के लोगों ने स्वागत किया है. विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि इन स्टेशनों पर पूछताछ से संबंधित जानकारी की उद्घोषणा मैथिली में किए जाने संबंधित विद्यापति सेवा संस्थान की चिर लंबित मांग के पूरा होने से इन स्टेशनों से अपने गंतव्य के लिए आगमन व प्रस्थान करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री मिथिलावासियों के लिए गर्व की बात
इधर, संस्थान से जुड़े और साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन यह स्थाई हो इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह फैसला मिथिलावासियों के लिए गर्व की बात है. झा ने कहा कि ऐसी सुविधा मिथिलांचल के सभी स्टेशनों पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग अन्य क्षेत्रों में जाते हैं, जिन्हें क्षेत्रीय भाषा के अलावा अन्य भाषा का ज्ञान नहीं होता है, जिससे काफी सुविधा होगी.
लोकल कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहायक
इसी क्रम में दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भी मैथिली में अनाउंसमेंट शुरू हो गई है. जिससे यात्रियों में खुशी है. वहीं, दरभंगा रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर बलराम ने कहा कि रेलवे का उद्देश्य सभी यात्रियों को सहूलियत देना है. मैथिली में उद्घोषणा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों खासकर ग्रामीण महिलाओं को बहुत सहूलियत हो रही है. यह लोकल कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहायक हो रहा है. रेलवे इस सुविधा को हमेशा जारी रखेगा.