पटनाः संविदा पर कार्यरत एएनएम स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. यह समान काम का समान वेतन और नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संविदा पर कार्यरत ANM स्वास्थ्यकर्मियों ने CM आवास का किया घेराव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की. इसपर भी जब वे शांत नहीं हुए तो पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें हिरासत में ले लिया. जिसमें महिला प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी हुई है
प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संविदा पर कार्यरत एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों ने एक अणे मार्ग में बिहार हेल्थ नर्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले यह प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग और उन्हें नियमित करने को लेकर नारे लगाए. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की. इसपर भी जब वे शांत नहीं हुए तो पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें हिरासत में ले लिया. इसमें महिला प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी भी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव
प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दरअसल एएनएम के स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास का भी घेराव कर चुके हैं. प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मांग है कि इनका भी वेतन आयुष चिकित्सकों की तरह बढ़ाया जाए और इन्हें नियमित किया जाए.