पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज (Singer Ankush Raja and Shilpi Raj) का इन दिनों जलवा है. दोनों के सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आते हैं. दोनों सिंगर के 'दुल्हा बना लो' एल्बम का सॉन्ग 'जवनी के मजा ला' जमकर वायरल हो रहा है. रिलीज के बाद से इस गाने को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. फैंस इस पर लगाता लाइक और कमेंट की बौछार कर रहे हैं. गाने का म्यूजिक भी काफी धमाकेदार है जो हर किसी को झूमने को मजबूर कर दे. अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज की आवाज ने इस सॉन्ग में चार चांद लगा दिया है.
Bhojpuri Latest Song: अंकुश राजा और शिल्पी राज का भोजपुरी सॉन्ग 'जवानी के मजा ला' हुआ वायरल - सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज
भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का सॉन्ग जवानी के मजा ला (Ankush Raja Song Jawani Ke Maza La) खूब सुर्खियों में बना हुआ है. एक बार फिर दर्शकों के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सिंगर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब से भी लेटेस्ट सॉन्ग को रिलीज किया है, जो दर्शकों के बीच जमकर धमाल मचा रहा है. यहां देखें इन सॉन्ग्स के वीडियो...
सॉन्ग में अंकुश राजा ने लुक से ढाया कहर:सॉन्ग में अंकुश राजा का कूल लुक देखने को मिला रहा है. एक्ट्रेस भी फ्लोरल ड्रेस में कमाल लग रही हैं. सॉन्ग को युथ काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक हो. इस गाने का धमाकेदार म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके लिरिक्स बॉस रामपुरी ने लिखी है. गाने की स्टोरी में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस अंकुश राजा को पसंद करती है और वो उसके पीछे पड़ी रहती है. गाने के लाइनस है जैसे चाहे वैसे मजे लो, दुल्हा बना लो ना, सिंदूरा सजा लो ना.
इस सॉन्ग ने भी मचाया धमाल:अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से नया सॉन्ग 'गवनवा के साड़ी' रिलीज किया गया है. जिसे एक दिन 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. इस सॉन्ग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सॉन्ग के लिरिक्स को बॉस रामपुरी ने लिखा है. वहीं गाने में पल्लवी गिरी ने भी अपनी आवाज को जादू बिखेरा है. शादी के थीम पर बना यह सॉन्ग फैंस के बीच काफी धमाल मचा रहे हैं. इस सॉन्ग में एक्ट्रेस भी साड़ी में कमाल ढ़ा रही हैं.