पटना: 68वीं बिहार लोक सेवा आयोग का परीक्षा फल प्रकाशित (68th BPSC Results) किया जा चुका है. सफल होने वालों में महिला अभ्यर्थियों की तादाद अच्छी खासी है. टॉप टेन की अगर बात कर लें तो 10 में 6 महिलाओं ने बाजी मारी है. पटना की रहने वाली अंजलि जोशी को चौथा स्थान हासिल हुआ है. सरकारी नौकरी में जाने की इच्छा रखने वालों में हर की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की होती है. पटना की रहने वाली अंजली जोशी ने भी बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल कर कामयाबी का झंडा बुलंद किया है.
फर्स्ट अटेम्ट में क्रैक किया बीपीएससी : अंजलि ने पहले अटेम्प्ट में ही बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल किया है. राजधानी पटना के अनिसाबाद इलाके की रहने वाली अंजली जोशी ने अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप टेन में जगह हासिल कर अंजलि ने अपने परिवार के लोगों को उपहार दिया है. अंजलि सब रजिस्ट्रार के पद पर चयनित हुई हैं. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अंजलि को चौथा स्थान हासिल हुआ है.
कैंपस सलेक्शन से BPSC में सफलता तक : अंजलि के पिता भी असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और प्लानिंग एवं डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में इनकी पोस्टिंग है. पिता विजय कुमार प्रसाद की इच्छा थी की बेटी प्रशासनिक सेवा में जाए और बेटी अंजलि ने भी पिता के सपनों को सच कर दिखाया. अंजलि की सफलता से परिवार के लोग फुले नहीं समा रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने अंजली जोशी से खास बातचीत की. अंजलि ने बताया कि उन्होंने साल 2013 में बोर्ड की परीक्षा पास की. 2019 में इंजीनियरिंग की डिग्री ली. कैंपस सिलेक्शन हुआ और एक निजी कंपनी में नौकरी भी मिली.