पटनाः राज्य में अबतक कोरोना के 16 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं, तीन मरीज ठीक हो गए हैं. एम्स में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 45 साल की महिला अनिता विनोद ठीक होनेवाली पहली महिला है. अनिता पिछले शनिवार 21 मार्च को अपना जांच कराने एम्स पहुंची थी. रविवार 22 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पटनाः कोरोना से ठीक होनेवाली पहली महिला बनी अनिता, AIIMS के आइसोलेशन वार्ड में थी भर्ती - कोविड 19 न्यूज
डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को उनकी दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है. अगले सात दिन और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज
एम्स आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि महिला की हालत पर लगातार नजर रखी जा रही थी. पूरे एक सप्ताह तक उनकी हालत नहीं बिगड़ी. वार्ड में वह पूरी तरह सामान्य थीं. अपना दैनिक कार्य, खाना-पानी सब सामान्य रूप से ले रही थीं. उनके लिए कोई खास दवा का इस्तेमाल भी नहीं किया गया. सात दिनों में कोरोना यानि कोविड-19 के प्रति उनमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गया. डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को उनकी दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल से संपर्क करने की भी सलाह दी गई है. अगले सात दिन और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.
नेपाल से लौटी थी महिला
बता दें कि अनिता कोरोना से पीड़ित होने वाली और स्वस्थ्य होने वाली राज्य की पहली महिला हैं. दीघा की पोल्सन रोड के अपार्टमेंट में रहनेवाली अनिता नेपाल से आठ मार्च को पटना लौटी थी. वहीं वे कोरोना की चपेट में आ गई थीं. उनका बेटा 13 मार्च को इटली से लौटा था. जो अभी होम कोरेंटाइन में है. वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है.