पटना:देश में कोरोना वैक्सीन के आने की जल्द ही संभावना बन रही है. ऐसे में वैक्सीन के कोल्ड चेंन को बिहार में मेंटेन कर पाना एक बड़ी चुनौती है. राजधानी पटना की बात करें, तो यहां बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन की कुल स्टोरेज क्षमता 8 लाख ही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि जब कोरोना की वैक्सीन प्रदेश में आएगी तो, इसकी संख्या काफी ज्यादा होगी.
सेटअप इस्तेमाल करने की तैयारी
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज और उसके कोल्ड चेन को मेंटेन करने के लिए पशुपालन विभाग के टीकाकरण का पूरा सेटअप इस्तेमाल करने की तैयारी चल रही है. प्रदेश में पशुओं के टीकाकरण की पूरी व्यवस्था काफी हाईटेक है.
तीन लाख से अधिक रखने की क्षमता
राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज की बात करें, तो यहां भी काफी सुदृढ़ व्यवस्था है, वैक्सीन रखने की. यहां पशुओं को लगने वाली वैक्सीन तीन लाख से अधिक रखने की क्षमता है और पशुओं को लगने वाली वैक्सीन की साइज काफी बड़ी होती है. इसलिए अगर इसमें कोरोना का वैक्सीन रखी जाए तो, 10 लाख से अधिक वैक्सीन आसानी से रखी जा सकती है.
पशुओं के टीकाकरण की पूरी व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पटना के वेटरनरी कॉलेज के पशुओं के टीकाकरण की पूरी व्यवस्था देखी है. पशुओं के टीकाकरण की पूरी व्यवस्था इंसानों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन में किस प्रकार काम आ सकती है, इसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से भी बात की है.
कोल्ड चेन को मेंटेन करना चुनौती
स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन करने के लिए पशुपालन विभाग का पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर उपयोग में लेने पर काम कर रही है. ताकि कोरोना का वैक्सीन खराब नहीं हो पाए. प्रदेश में पशुओं के हर अस्पताल में कोल्ड चेन को मेंटेन करने के लिए काफी हाईटेक फ्रीजर है.
पटना के वेटरनरी कॉलेज में वैक्सीन रखने के लिए 77 आइस लाइन फ्रीजर है. इसके अलावा दो बड़े चेंबर कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए बनाए गए हैं. प्रदेश में ऐसी व्यवस्था इंसानों के वैक्सीन को मेंटेन करने के लिए सिर्फ स्टेट हेल्थ सोसाइटी में ही है.
आइस लाइन फ्रीजर की मांग
राजधानी पटना में एक अनुमान के तहत 67 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज देना है और वेटरनरी कॉलेज के अलावा पटना में वैक्सीन रखने के लिए और सात अन्य फ्रीजर है. जिला सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से वैक्सीन के कोल्ड चेन को मेंटेन करने के लिए सरकार से आइस लाइन फ्रीजर की मांग की गई है.