बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'महागठबंधन में एक बाहुबली है, बाकी सब कटप्पा'- भाजपा का बिहार सरकार पर हमला

कटिहार में कल बुधवार को पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. इसी बीच पुलिस ने फायरिंग दी. पुलिस फायरिंग में मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है. भाजपा ने पूरे घटनाक्रम पर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

अनिल शर्मा, विधान पार्षद, भाजपा
अनिल शर्मा, विधान पार्षद, भाजपा

By

Published : Jul 27, 2023, 3:30 PM IST

अनिल शर्मा, विधान पार्षद, भाजपा.

कटिहार: बिहार के कटिहार में हुए गोलीकांड के बाद बिहार सरकार पर भाजपा हमलावर है. पार्टी नेता नीतीश सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं. भाजपा नेता और विधान पार्षद अनिल शर्मा ने नीतीश सरकार पर चौतरफा हमला बोला है अनिल शर्मा ने कहा है कि नीतीश सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. जिस तरह से बेकसूर लोगों पर गोलियां चलाई गई उससे अंग्रेजी शासनकाल की याद ताजा हो गई. उन्होंने घटना में मारे गये व्यक्ति के परिजन के लिए 25 लाख रुपये मुआवजा और एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः Katihar Police Firing : 'लोग बदमाशी करेंगे तो लाठी गोली चलेगी ही', कटिहार फायरिंग पर ऊर्जा मंत्री का बयान

"कटिहार में जिस तरह से बेकसूर लोगों पर गोलियां चलाई गई उससे अंग्रेजी शासनकाल की याद ताजा हो गई. मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिनकी मौत हुई है उनके परिजन को 25 लाख रुपए और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि वो बिहार पर ध्यान दें. बिहार चलाईये देश के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है."- अनिल शर्मा, विधान पार्षद, भाजपा

महागठबंधन में बाहुबली और कटप्पाः भाजपा नेता ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में एक बाहुबली है और बाकी सब कटप्पा है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव बाहुबली हैं और उन्हीं के इर्द गिर्द महागठबंधन के जितने भी लोग हैं कटप्पा बनकर पार्टी चलाना चाहते हैं. अनिल शर्मा ने नीतीश कुमार को बिहार पर ध्यान देने की सलाह दी.

पुलिस फायरिंग में मौत: जिले के बारसोई में एसडीओ कार्यालय के पास बुधवार को विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. कहा जाता है कि पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details