बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP का दावा- उपचुनाव में महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की होगी जमानत जब्त - महागठबंधन पर तंज

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि सिवान के दरौंदा सीट पर जदयू प्रत्याशी की ही जीत होगी और महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.

बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा

By

Published : Oct 18, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 7:55 PM IST

पटना: विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टी अपने-अपने प्रत्याशी की जात का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में पांचों विधानसभा और एक लोकसभा के सीट पर एनडीए के उम्मीदवार की ही जीत होगी.

महागठबंधन पर तंज कसते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन है ही नहीं. अगर गठबंधन होता तो फिर सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ते नजर नहीं आते. उन्होंने कहा कि तेजस्वी महागठबंधन के नाम पर जनता का आई वाश कर रहे हैं.

बयान देते बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा

महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.- BJP
अनिल शर्मा ने कहा कि सिवान में पार्टी के ही दो कार्यकर्ता एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अब सारे बीजेपी कार्यकर्ता जदयू प्रत्याशी अजय सिंह के साथ हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि सिवान के दरौंदा सीट पर जदयू प्रत्याशी की ही जीत होगी और महागठबंधन के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी.

Last Updated : Oct 18, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details