बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू के अनिल सहनी ने रघुवंश प्रसाद सिंह की मुलाकात, बताया अपना गार्जियन - Majfarpur

जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल सहनी ने राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकत की. चुनाव लड़ने के कयास लगए जा रहा हैं.

अनिल सहनी और रघुवंश प्रसाद सिंह

By

Published : Mar 17, 2019, 4:51 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दिग्गजों का दल बदल का भी दौर शुरू हो जाता है. जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल सहनी ने राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकत किए हैं. इस मुलाकत पर उन्होंने कहा कि वो मेरे गार्जियन हैं.

अनिल सहनी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह मेरे पड़ोस में रहते हैं. उनसे बराबर मिलते रहते हैं. वो मेरे अभिभावक भी हैं. पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए दल बदलने का खेल तो चल ही रहा है. लेकिन हम ऐसे नही हैं. राजनीति में तो उतार चढ़ाव लगा रहता है. ऐसे में हम पीछे रहने वाले थोड़े ही हैं.

मजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां से तो हमेशा से दावेदारी रही हैं. लेकिन मजफ्फरपुर से ही नहीं पूरे उत्तर बिहार के किसी भी सीट से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. पार्टी चिन्ह तो समय आने पर ही पता चलेगा.

अनिल सहनी का बयान

एनडीए ने सीटों की बंटवारा
बता दें कि एनडीए ने बिहार में सीटों के बंटवारा का ऐलान कर दिया है. इसमें कई दिग्गजों का भी टिकट कटता नजर आ रहा है. इसको लेकर कई दिग्गज असंतुष्ट भी हैं. वो अपनी राजनीतिक जमीन तलाशना शुरू कर दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details