पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दिग्गजों का दल बदल का भी दौर शुरू हो जाता है. जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अनिल सहनी ने राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकत किए हैं. इस मुलाकत पर उन्होंने कहा कि वो मेरे गार्जियन हैं.
अनिल सहनी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह मेरे पड़ोस में रहते हैं. उनसे बराबर मिलते रहते हैं. वो मेरे अभिभावक भी हैं. पार्टी बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए दल बदलने का खेल तो चल ही रहा है. लेकिन हम ऐसे नही हैं. राजनीति में तो उतार चढ़ाव लगा रहता है. ऐसे में हम पीछे रहने वाले थोड़े ही हैं.