बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: विधायक अनिल सिंह बने 'हम' के प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू - अनिल सिंह टेकारी विधायक

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जीतन राम मांझी की पार्टी हम संगठन को मजबूत करने में लगी है. संगठन में भारी फेरबदल किया जा रहा है. सभी प्रकोष्ठ को तत्काल भंग कर दिया गया है. फिर से उस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी नए लोगों को देने की तैयारी चल रही है. पढ़ें, विस्तार से.

अनिल सिंह
अनिल सिंह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 7:55 PM IST

पटनाःहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने विधायक अनिल कुमार सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. पार्टी लगातार लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने में लगी है. संगठन में भी भारी फेरबदल किया जा रहा है. सभी प्रकोष्ठ को तत्काल भंग कर दिया गया है. फिर से उस प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी नए लोगों को देने की तैयारी चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः Nitish Kumar क्यों कहते थे मांझी को PM मोदी का 'जासूस'? हम संरक्षक ने कर दिया खुलासा

संतोष सुमन कर रहे हैं मॉनिटरिंगः हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन खुद इस बदलाव की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पार्टी नेताओं की बिहार यात्रा का भी अभियान चल रहा है. तीसरे चरण की यात्रा 23 सितंबर से शुरू होनी है. इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग जुटे इसका भी ध्यान रखते हुए जिला कमेटी में फेरबदल की जाएगी. संतोष सुमन खुद पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं. जिला कमेटी में कौन है, कौन कार्य कर रहे हैं इस का आकलन किया जा रहा है.


कौन हैं अनिल सिंहः अनिल सिंह टेकारी से विधायक हैं. वे मांझी मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके है. उन्हें संगठन चलाने का लंबा अनुभव भी है. फिलहाल अब देखना यह है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की जिमेवारी को विधायक अनिल सिंह किस तरह निभाते हैं. संगठन को किस तरह मजबूत करते हैं. पार्टी कार्यालय पहुंचे 'हम' के नए प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया है.

क्यों हो रहा बदलावः बता दें कि इससे पहले पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा पार्टी के विधायक प्रफुल्ल मांझी को दिया था. सूत्रों से मिल रहे खबर के अनुसार प्रदेश कमेटी का गठन हो या जिला कमेटी के गठन की बात हो किसी से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन संतुष्ट नहीं थे. यही कारण है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को बनाने का उन्होंने निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details