पटना: लोक जन शक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) की पहली बरसी के मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु (Anil Kumar Sadhu) ने कहा कि पुण्यतिथि में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बुलाकर पशुपति पारस (Pashupati Paras ) ने अपने बड़े भाई की आत्मा को ठेस पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें-नीतीश ने रामविलास को दी श्रद्धांजलि, कहा- JP आंदोलन के समय से हमलोगों का था व्यक्तिगत संबंध
मौके पर मौजूद राजद नेताओं ने रामविलास पासवान और लोकनायक जयप्रकाश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि समारोह के बाद रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु ने पशुपति कुमार पारस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पशुपति, राम विलास पासवान के विरासत बनना चाहते हैं, वह ठीक नहीं है. लोकनायक जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर राजद के प्रधान महासचिव श्याम रजक, राजद नेता उदय नारायण चौधरी और रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-सियासी जंग में चाचा की राह आसान, भटक गए भतीजे.. नीतीश पा गए मुकाम?
"आज रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन पारस जी ने किया है, अच्छी बात है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्होंने बुलाकर कहीं ना कहीं रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि के दिन भी उनकी आत्मा को चोट पहुंचाई है. रामविलास पासवान के राजनीतिक जीवन के अंतिम दिनों में नीतीश कुमार ने किस तरह का व्यवहार उनसे किया था वह सभी को मालूम है."- अनिल कुमार साधु, राजद नेता