बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक साथ सोए थे दंपती, देर रात उठी पत्नी और पति का काट डाला प्राइवेट पार्ट - पत्नी ने पति का काटा प्राइवेट पार्ट

राजधानी पटना में पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट डाला. इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Angry Wife cut off husband's private part in Patna
Angry Wife cut off husband's private part in Patna

By

Published : Aug 8, 2021, 11:54 AM IST

पटना:राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट ( Cut Off Husband Private Part ) धारदार हथियार से काट डाला. इधर पत्नी के हमले से गुस्‍साए शख्‍स ने भी विरोध में हमला कर उसे जख्‍मी कर दिया. इसके बाद वह दर्द से छटपटाते हुए थाना पहुंच गया. पुलिस ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत पीएमसीएच ( PMCH ) में ले जाकर भर्ती कराया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि रात को दंपती ( Husband Wife Relation ) एक साथ सोए थे. पति पूरी तरह नींद में चला गया तो अचानक पत्‍नी ने उस पर हमला कर दिया. दर्द और खून निकलने पर पति की नींद खुली तो उसने देखा कि पत्नी के हाथ में चाकू है.

ये भी पढ़ें- तीसरी शादी का सपना संजोए था पांच बेटियों का पिता, पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट

इसके बाद वह तत्‍काल घर से भागा और भागते हुए फुलवारीशरीफ थाने में पहुंचा. बताया जा रहा है कि काफी अधिक खून निकल जाने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पति के साथ झगड़े में घायल पत्‍नी को फुलवारीशरीफ पीएचसी में कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं, पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़‍ित शख्‍स और उसकी पत्‍नी के संबंध काफी दिनों से खराब चल रहे थे. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी और लोगों ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया था. फुलवारीशरीफ ( Phulwarisharif ) के थानेदार ने बताया कि घायल शख्‍स की हालत ठीक होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा. फिलहाल आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- आरा में बैट्री चोरी करने के आरोप में चार युवकों को पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details