पटना:बिहार में पॉलिटेक्निक के विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट (Bihar Polytechnic Result) जारी नहीं किए जाने से छात्रों में गहरी नाराजगी है. आज राजधानी पटना की सड़कों पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन (Student Protest) किया. छात्रों का कहना है कि बार-बार बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) द्वारा रिजल्ट प्रकाशित करने का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन आज तक नहीं किया गया जिसके कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
यह भी पढ़ें-हाल-ए-दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज: गले में टाई हाथ में जूता, टॉप करके आए हैं, क्लास तक जाना है
छात्रों का कहना है कि 2019 का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. बार-बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रों ने कहा कि हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. सरकार हमारी आवाज सुने और पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाए.
जनवरी माह से लेकर अभी तक हम लोगों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. बार-बार आश्वासन दिया जाता है. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है. इससे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.-पॉलिटेक्निक की छात्रा