बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर पटना में पॉलिटेक्निक के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने रोका - Patna Police

रिजल्ट जारी नहीं किए जाने से बिहार के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों (Bihar Polytechnic Result) के छात्रों में खासा आक्रोश है. पटना में छात्रों ने जल्द रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वीरचंद पटेल पथ पर रोक दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

protest in Patna
protest in Patna

By

Published : Aug 24, 2021, 1:39 PM IST

पटना:बिहार में पॉलिटेक्निक के विभिन्न सेमेस्टर के रिजल्ट (Bihar Polytechnic Result) जारी नहीं किए जाने से छात्रों में गहरी नाराजगी है. आज राजधानी पटना की सड़कों पर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन (Student Protest) किया. छात्रों का कहना है कि बार-बार बिहार राज्य तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Service Commission) द्वारा रिजल्ट प्रकाशित करने का आश्वासन दिया जाता है. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन आज तक नहीं किया गया जिसके कारण छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है.

यह भी पढ़ें-हाल-ए-दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज: गले में टाई हाथ में जूता, टॉप करके आए हैं, क्लास तक जाना है

छात्रों का कहना है कि 2019 का रिजल्ट अब तक नहीं आया है. बार-बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. छात्रों ने कहा कि हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. सरकार हमारी आवाज सुने और पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाए.

देखें वीडियो

जनवरी माह से लेकर अभी तक हम लोगों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है. बार-बार आश्वासन दिया जाता है. लेकिन रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है. इससे हम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.-पॉलिटेक्निक की छात्रा

सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. पटना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वीरचंद पटेल पथ (Beer chand Patel Path) पर रोक दिया है. सभी छात्र तकनीकी सेवा आयोग के परिसर में जाकर अपनी मांग रखने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस (Patna Police) ने इन सभी को रोक दिया है.

जब तक तकनीकी सेवा आयोग हम लोगों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं करता है तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. सरकार हमारी मागों पर विचार करे. पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जल्द प्रकाशित किया जाए.- पॉलिटेक्निक की छात्रा

फिलहाल सड़क पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को वीरचंद पटेल पथ पर पटना पुलिस ने रोक रखा है. सैंकड़ों की संख्या में छात्र अपनी मांगों से तकनीकी सेवा आयोग को रूबरू कराना चाहते थे लेकिन इन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें-CBSE 10th Result: कम नंबर आए तो सड़क पर उतर गए नाराज छात्र, स्कूल निदेशक पर धांधली का आरोप

यह भी पढ़ें-CBSE 10वीं के रिजल्ट में संतोषजनक नंबर नहीं मिलने पर हंगामा, स्कूल और बोर्ड प्रबंधन पर धांधली का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details