बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदइंतजामी से नाराज प्रवासियों ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर किया हंगामा

सुविधाओं और इंतजाम में चूक होने को लेकर प्रवासियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को भी बट्टा लगता नजर आया.

प्रवासियों ने जमकर किया हंगामा
प्रवासियों ने जमकर किया हंगामा

By

Published : May 25, 2020, 12:14 PM IST

पटना:दानापुर स्टेशन पर सोमवार को प्रवासी लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर यात्री आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्टेशन परिसर और बाहर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

प्रवासियों ने जमकर किया हंगामा

हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि ईद का मौका है. इस साल हम ईद की नमाज भी अता नहीं कर सके हैं. ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने नहीं रहते हैं. किसी तरह से भर-भरकर ट्रेनों से लाया जा रहा है. दानापुर स्टेशन पहुंचने के बाद उन्हें घर जाने के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई है. खाना-पानी तक का इंतजाम नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

त्योहार पर अपनों से मिलने की जल्दी
यात्रियों ने ये भी कहा कि प्रशासन काफी लापरवाह है. किसी तरह के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जब ट्रेन पर चढ़ जाते हैं तब अनाउंसमेंट होता है कि ट्रेन कहीं और जाएगी. ऐसी भाग दौड़ में कई यात्री गिर गए हैं और उन्हें चोट आई है. भीड़ में शामिल मुस्लिम भाईयों ने कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत बड़ा है. ऐसे मौके पर वे अपने घर जल्द से जल्द जाना चाहते हैं लेकिन सरकार और प्रशासन सुस्त है. जब तक वे ईद की नमाज अता नहीं करेंगे, तब तक खाएंगे-पीएंगे नहीं, लेकिन यहां कोई व्यवस्था नहीं है. इनमें ज्यादातर लोग अररिया, भागलपुर और बांका जाने वाले हैं.

दानापुर स्टेशन का नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details