बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार के रवैये नाराज होम गार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

होमगार्ड (Home Guard) की बहाली में विलंब करने का आरोप हुए अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है.

raw
raw

By

Published : Jul 13, 2021, 10:42 AM IST

पटना:होमगार्ड (Home Guard) की बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना में चौक शिकारपुर स्थित सिटी हाई स्कूल के खेल मैदान में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. उन्होंने गृहरक्षा वाहिनी विभाग और सरकार पर लापरवाही बरतने तथा युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: बिहार में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलने के बावजूद भी यहां पर है खिलाड़ियों की NO ENTRY

अभ्यर्थियों ने बताया कि 2009 में गृहरक्षा वाहिनी के द्वारा होमगार्ड में 5356 पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां निकाली गयी थीं. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी किया गया था लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी परीक्षा नहीं हुई. विभाग ने फिर से 11,122 पदों के लिए रिक्तियां प्रकाशित की हैं. इससे अभ्यर्थी हैरान और परेशान हैं. उनका कहना है कि होमगार्ड बहाली प्रक्रिया की परीक्षा लम्बे समय से नहीं हुई है. अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी खत्म होने जा रही है. पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. अब फिर से 11,122 सीटों पर बहाली फार्म निकाला दिया गया है.

सरकार और विभाग द्वारा इस प्रकार से अभ्यर्थियों को ठगा जा रहा है. अभ्यर्थियों ने DM और विभाग को लिखित आवेदन देकर होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details