पटना:बिहार में पहले चरण के चुनाव नामांकन का आज 5 वां दिन था. इस कड़ी में सोमवार को पालीगंज विधानसभा सीट से एक उमीदवार ने पर्चा भरा है. दरअसल, राजधानी पटना से सटे पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के 5 वें दिन मात्र एक निर्दलीय उमीदवार ने पार्टी से बगावत कर नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं इस मौके पर उम्मीदवार ने जीत का दवा कर भगवान भाष्कर के दरवार उलार में पूजा अर्चना कर समर्थकों का आशीर्वाद लिया.
सुनील यादव ने की पार्टी से बगावत
बता दें कि सुनील यादव आरजेडी की टिकट पाने का प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पासा तब पलट गया, जब पालीगंज विधानसभा सीट भाकपा माले के पाले में चली गई. इससे नाराज आरजेडी के कट्टर समर्थक सुनील यादव ने पार्टी से बगावत करते हुए सोमवार को बतौर निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. इस दौरान सुनील यादव के समर्थकों ने काफी संख्या में नामांकन में शामिल होकर अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया. वहीं समर्थकों को देखकर सुनील यादव काफी उत्साहित नजर आ रहे थे.