पटना: राजधानी के ऊर्जा स्टेडियममें खेले जा रहे है बिहार क्रिकेट लीगके चौथे मुकाबले और दिन के दूसरे में अंगिका एवेंजर्सने दरभंगा डायमंड्स को 58 रनों से मात दी है. फ्लड लाइट्स की दुधिया रौशनी में खेले गए इस मैच के हीरो अंगिका एवेंजर्स के सूफीयान आलम रहे. जिन्होंने 35 गेंद खेलकर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच बने.
सूफीयान आलम की इस पारी की बदौलत अंगिका एवेंजर्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाया. दरभंगा डायमंड्स ने टॉस जीतने के बाद अंगिका एवेंजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का नेवता दिया था. दरभंगा डायमंड्सकी ओर से शब्बीर खान ने 2, विपुल कृष्णा ने 3 और इम्तियाज़, अर्नव किशोर व परमजीत सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें:बिहार में BCL से क्रिकेट की नई पारी की शुरुआत, बोले खेल मंत्री- 'जारी रहेगा ये सिलसिला'
अंगिका एवेंजर्स के सूफीयान आलम मैन ऑफ़ द मैच चुने गए बीसीएल में अंगिका एवेंजर्स ने हासिल की अपनी दूसरी जीत
वहीं, अंगिका एवेंजर्स द्वारा दिए गए 127 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दरभंगा डायमंड्स की टीम बल्लेबाजी में कोई ख़ास दम नहीं दिखा सकी. दरभंगा की पूरी टीम 15.5 ओवरों में महज 69 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गयी. दरभंगा डायमंड्स की ओर से सबसे ज्यादा रन हर्ष राज (25 रन) और बाबुल कुमार (16 रन) ने बनाये. अंगिका एवेंजर्स की ओर से निक्कू कुमार व आशुतोष अमन ने 3-3, राहुल कुमार ने 2 और सरफराज़ अशरफ ने 1 विकेट लिए. इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अंगिका एवेंजर्स ने अपना विजय अभियान जारी रखा. इससे पहले टूनामेंट की शुरुआती मैच में अंगिका एवेंजर्स ने पटना पाइलट्स को मात दी थी.
अंगिका एवेंजर्स का विजय अभियान जारी इसे भी पढ़ें:IPL की तर्ज पर BCL का आगाज, पहले मैच में अंगिका एवेंजर्स ने पटना पायलेट्स को 6 विकेट से हराया
बता दें कि कि इस मैच के फील्ड अंपायर सुबीर बनर्जी (CAB)और सांतनु डे (CAB) थे. थर्ड अंपायर संजीव कुमार तिवारी (BCA) और मैच रेफरी रवि शंकर सिंह थे. सोमवार के दिन भी ऊर्जा स्टेडियम में क्रिकेट लीग के दो मैच खेले जाने हैं और पहला मैच दोपहर 2 बजे से गया ग्लेडियेर्ट्स बनाम दरभंगा डायमंड्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 6 बजे से पटना पाइलट्स बनाम भागलपुर बुल्स के बीच खेला जायेगा.