मसौढ़ी (पटना):आंगनबाड़ी सेविकाओं को इन दिनों पोषण ट्रैकर ऐप चलाने की ट्रेनिंग (Training To Operate Nutrition Tracker App) दी जा रही है. पटना केमसौढ़ी प्रखंड के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आईसीडीएस प्रक्रिया को आसान बनाने को लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप की सुविधा दे दी गई है, इसको लेकर केंद्रों की निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए पोषण ट्रैकर एप के उपयोग का ऑनलाइन ट्रेनिंग दिया जा रहा है.
पोषण ट्रैकर ऐप के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड एवं जिला स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. विभागीय निर्देश के आलोक में लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने में हो रही देरी को खत्म करने के लिए और पोषण ट्रैकर मोबाइल ऐप के माध्यम से सभी कार्य समय पर संपन्न कराना है, सभी सेविकाओं को काम करने में काफी सहूलियत होगी.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल के समय से संबंधित सेवाओं की गुणवत्ता एवं सुधार में आंगनवाड़ी केंद्र को सहज और प्रभावकारी बनाने के लिए विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत निगरानी और अनुश्रवण के लिए नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है. ऐप के माध्यम से अब आंगनवाड़ी केंद्र का मूल्यांकन और निगरानी करना आसान हो जाएगा.