पटनाःबिहार के पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सेविकाओं ने पटना जदयू कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी मौजूद थे. जैसे ही इसकी जानकारी सेविकाओं को मिली तुरंत मंत्री का घेराव कर दिया. दरअसल, मंत्री गाड़ी से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान सेविकाएं मंत्री की गाड़ी के सामने आकर प्रदर्शन करने लगी.
यह भी पढ़ेंःAnganwadi Workers Strike In Rohtas: 'वादा करके मुकर गई सरकार, लेकर रहेंगे हक', अनिश्चित हड़ताल पर आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाएं
पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शनः इस दौरान मंत्री जमा खान ने गाड़ी से उतर कर सेविकाओं से बात कर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद सेविकाएं शांत हुईं. आंगनबाड़ी सेविका अपने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इनकी मांग में 'सरकारी कर्मचारी का दर्जा, मानदेय बढ़ाने, समान काम समान वेतन' आदि शामिल हैं. बीते 4 अक्टूबर से बिहार के विभिन्न जिलों में 10 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
अपनी मांग मंत्री के सामने रखाः आंगनबाड़ी सेविका की प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने अपनी मांगों को मंत्री जमा खान के समक्ष रखा. कहा कि हम एक सरकारी शिक्षक से भी अधिक काम करते हैं. कोरोना काल में लोगों को मरने से हमने बचाया, एड्स मरीज और टीवी मरीज को घूम कर दवा खिलाने का काम हम लोग करते हैं. इसके बदले में महज 6 हजार रुपए का मानदेय मिलता है.
"हमें भी सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए और वेतनमान तय किया जाए. हमलोग सरकारी शिक्षक से ज्यादा काम करते हैं. कोरोनाकाल में टीका लगाने का काम से लेकर एड्स और टीवी मरीजों के बीच दवा वितरण का काम किए, लेकिन मानदेय मात्र 6 हजार रुपए दिए जाते हैं."-रंजन यादव, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन
मंत्री के आश्वासन पर शांत हुई सेविकाः इस दौरान मंत्री जमा खान ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हमने सभी को कल अपने कार्यालय बुलवाया है. उनकी जो भी मांगें होगी उसे हम लिखित तौर पर लेंगे. उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका हमारी बहने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा इन्हें दीदी कह कर ही पुकारा है.
"सरकार जरूर इनकी बात को सुनेगी. हमने सभी को कल अपने कार्यालय में बुलाया है. इनकी मांग लिखित रूप से लेकर सीएम नीतीश कुमार को भेजा जाएगा. इनकी मांगें पूरी की जाएगी. सीएम नीतीश कुमार प्रदेश की महिलाओं के लिए हमेशा काम कर रहे हैं."-जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री