पटनाः बिहार में आंगनबाड़ी सेविका की हड़ताल जारी है. पटना के मसौढ़ी में हड़ताल के आंठवें दिन सेविका व सहायिकाओं ने मानव शृंखला बनाकर शपथ ली कि 'जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी.' इस दौरान सेविका सहायिकाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
Anganwadi Workers Strike: मानव श्रृंखला बनाकर सेविकाओं ने ली शपथ, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल - Etv Bharat Bihar
बिहार के मसौढ़ी में आंगनबाड़ी सेविका की हड़ताल 8वें दिन भी जारी रही. आठवें दिन सेविका-सहायिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने की शपथ ली. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 16, 2023, 5:51 PM IST
मानव शृंखला बनायाःबिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के आहवान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. सोमवार को मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय में सैंकड़ों की संख्या में आक्रोशित आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने मानव श्रृंखला बनाया. सेविका ने कहा कि मांग पूरी नहीं होगी तो इस बार आर-पार की लड़ाई होगी. इस दौरान सेविकाओं ने आने वाले चुनाव में सरकार को सबक सिखाने का निर्णय लिया.
डिप्टी सीएम पर वादाखिलाफी का आरोपः बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर वादा तोड़ने का आरोप लगाया है. सुजाता ने कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मी घोषित करने के साथ-साथ मानदेय भी बढ़ाया जाएगा. चुनाव खत्म होने के बाद न सरकारी सेवक का दर्जा दिया गया और न ही मानदेय बढ़ाया गया.
"चुनाव में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार मंचों पर भाषण देने के दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को आश्वासन दिया था कि आपकी मांग पूरी होगी. सरकारी सेवक घोषित किया जाएगा और मानदेय बढ़ाया जाएगा, लेकिन चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव हमारी मांग को भूल गए हैं. ऐसे में आने वाले चुनाव में अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो हम अगले बार वोट से वंचित करेंगे."-सुजाता कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष, मसौढ़ी