बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में उठा आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाने का मुद्दा, BJP MLA बोले- दिल्ली की तर्ज पर मिले सुविधा - पटना लेटेस्ट न्यूज

बिहार की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का मुद्दा (Demand to increase salary of Anganwadi workers) बिहार विधानसभा में उठाया गया. बीजेपी विधायक संजय जायसवाल ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर मानदेय बिहार में भी दिए जाने की मांग की.

भाजपा विधायक पवन जायसवाल
भाजपा विधायक पवन जायसवाल

By

Published : Mar 4, 2022, 6:45 PM IST

पटनाः बिहार में आंगनबाड़ी सेविकाएं मानदेय बढ़ाने की मांग (Anganwadi Workers Sallery Issue) काफी समय से कर रही हैं. उन्हीं सेविकाओं की मांग को भाजपा विधायक पवन जायसवाल (BJP MLA Pawan Jaiswal) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में उठाया. सत्र के शून्यकाल में आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने के मुद्दे की तरफ सरकार का ध्यान उन्होंने आकृष्ट कराया.

इसे भी पढ़ें-आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है पोषण ट्रैकर ऐप चलाने का प्रशिक्षण, काम में होगी आसानी

विधायक पवन जायसवाल ने कहा दिल्ली सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं को 12,700 रुपये का मानदेय दे रही है. वहीं सहायिका को 5600 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है. इसकी तुलना में बिहार में सेविका को 5950 रुपये और सहायिका को मात्र 2975 रुपये मानदेय दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आंगनबाड़ी से मिले चावल में प्लास्टिक मिलाए जाने की शिकायत

उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन सेविकाओं का मानदेय नहीं बढ़ रहा है. लिहाजा उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर बिहार के आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने की मांग सरकार से की है.

बता दें कि प्रदेश की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन भी करती रही हैं. बीते दिनों विभिन्न जिलों में समान काम के बदले समान वेतन की मांग सहित राज्य सरकार के अन्य कर्मियों की तरह वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं दी जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details