पटना : बिहार की राजधानी पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाएंसीएम नीतीश कुमार के सदन दिए गए महिलाओं पर बयान से भड़क गई. बुधवार को भी आंगनबाड़ी कर्मियों ने डाकबंगाला चौराहे को जाम कर दिया. बता दें कि मंगलवार को भी 8 घंटे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया था. वहीं आज भी सुबह से ही पूरे डाक बंगला चौराहे पर लगातार सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.
नीतीश कुमार पर फूटा गुस्सा : प्रदर्शनकारी सेविका और सहायिकाओं का साफ तौर से कहना है कि जब तक सरकार हम लोगों की बातों को नहीं मानती है. तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं नीतीश कुमार ने जो कल सदन में महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उसे पर भी महिलाओं ने नाराजगी दिखाई. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि जब तक पांच सूत्री मांग सरकार नहीं मानती है तब तक सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी रहेगा.
"नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी अंतर है. एक तरफ बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं और दूसरी तरफ महिलाओं को लेकर गंदी-गंदी बयानबाजी करते हैं. उनको पता है कि सेविकाएं धरना पर है, तो वह अपने प्रशासन की तरफ से अभद्र व्यवहार करवा रहे हैं. बिना उनकी इजाजत से कोई महिलाओं के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार करेगा. कल महिलाओं का कपड़ा फाड़-फाड़कर हमलोगों को बेइज्जत है. आज भी एक सेविका को इतना पीटा गया की उसका कपड़ा फट गया और लहूलुहान हो गई."-प्रदर्शनकारी सेविका
'सीएम ने महिलाओं को शर्मसार किया है' : धरना पर बैठी सेविकाओं और सहायिकाओं में काफी आक्रोश देखा गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने साफ कहा कि हमलोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन झुका नहीं सकते हैं. इसलिए नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार कर ही दम लेंगे. क्योंकि जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरना से नहीं उठेंगे. इस मुख्यमंत्री ने बिहार की महिलाओं को शर्मसार की है. यह निकम्मी सरकार है. जब हमलोग समान काम समान वेतन की बात आ रही है तो सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही है.