पटना:सरकारी कर्मी का दर्जा और मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रही हैं. आज इन लोगों ने शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इनको वहां से हटा दिया. इस दौरान कई आंगनबाड़ी सेविकाएं घायल भी हुईं हैं.
पटना में आंगनबाड़ी सेविका का प्रदर्शन: ये तमाम आंगनबाड़ी सेविका बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रही थीं लेकिन जैसे ही वह विधानसभा के पास पहुंचीं, पुलिस ने उनको रोक लिया. पुलिस की बात नहीं मानकर महिलाओं का हुजूम आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया.
पुलिस ने किया वाटर कैनन का इस्तेमाल: पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बात नहीं बनी और आंगनबाड़ी सेविका आगे बढ़ने लगीं. जिसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया. इस दौरान कई महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं और चोटिल हो गईं. पुलिस की सख्ती से आंगनबाड़ी सेविका काफी नाराज दिख रही हैं.