बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आंगनबाड़ी सेविका को स्थानीय दबंग करता है परेशान, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग

दियारा इलाके में आंगनबाड़ी चलाने वाली सेविकाओं ने स्थानीय दबंग से परेशान होकर पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा से शिकायत की. साथ ही सेविकाओं ने उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

By

Published : Jun 2, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:55 PM IST

Anganwadi worker upset due to bullying in Patna
दबंगो से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

पटना:जिले के दीघा थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में आंगनबाड़ी सेंटर चलाने वाली 4 आंगनबाड़ी सेविका मंगलवार को शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. इन लोगों की शिकायत है कि एक स्थानीय दबंग जबरदस्ती उनलोगों से 3 हजार रुपये का डिमांड करता है. वहीं, आंगनबाड़ी सेविकाओं से अभद्र व्यवहार भी करता है.

पटना एसएसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची आंगनवाड़ी सेविका

एसएसपी कार्यालय में मदद की गुहार लेकर पहुंची आंगनवाड़ी सेविकाओं ने बताया कि उनके इलाके में एक त्रिभुवन नामक व्यक्ति रहता है. जो अपने आप को आरजेडी का नेता बताता है. वो हमारे साथ काफी बदसलूकी करता है. सेंटर पर मौजूद रहने पर सेविकाओं को भद्दी-भद्दी बातें कहता है. वो कभी कॉफी तो कभी चाय बना कर पिलाने की मांग करता है. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं के साथ अश्लील बातें करता है. इलाके में त्रिभुवन का इतना खौफ है कि अब हमें आंगनवाड़ी केंद्र पर जाने में भी डर लगता है.

देखें एक रिपोर्ट

सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग
इस पूरे मामले की जानकारी आंगनवाड़ी सेविकाओं ने पटना एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा और दियारा इलाके के एसपी को दी. साथ ही पुलिस से उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details