पटना (मसौढ़ी):शिक्षा विभाग ने जिस भवन को 4 साल पहले जर्जर हालत में रिजेक्ट कर दिया था, अब उस स्कूल में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित (Anganwadi center running in dilapidated building) हो रही है. ऐसे में अगर किसी दिन यहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा. इसके दोषी कौन होंगे. हम बात कर रहे हैं मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरूआ स्थित बुलाकी बिगहा गांव की.
ये भी पढ़ें-पटना: एक ही भवन में 5 स्कूलों को किया गया है मर्ज, जर्जर भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ते हैं बच्चे
जर्जर भवन में चल रहा आंगनवाड़ी केंद्र: बुलाकी बिगहा गांव में 4 साल पहले प्राथमिक विद्यालय बुलाकी बिगहा के भवन को जर्जर हालात में शिक्षा विभाग ने रिजेक्ट कर दिया गया था और वहां पर पठन-पाठन का कार्य बंद करवाते हुए उसे डुमरा प्राथमिक विद्यालय में टैग कर दिया गया, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही इस जर्जर भवन में आंगनवाड़ी केंद्र की शुरुआत कर दी गई, वो भी बिना किसी आदेश पर. ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता है तो इसके जिम्मेवार कौन होंगे.
बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़: नैनिहालो की जिंदगी दांव पर लगाकर जर्जर स्कूल के भवन में आंगनवाड़ी केंद्र चलाए जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीण इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं. बावजूद इसके अभी तक आंगनवाड़ी केंद्र को वहां से नहीं हटाया गया है. ग्रामीणों की मानें तो इससे पहले स्कूल चलता था, जो जर्जर होने कारण किसी दूसरे विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन अभी भी आंगनवाड़ी केंद्र चल रहा है. कई वर्षों से शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.