बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की है प्राचीन हिंदू परंपरा - hindu people buy broom on dhantras

कार्तिक मास के त्रयोदसी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. घर में मां लक्ष्मी का वास के लिए झाड़ू खरीदा जाता है.

पटना
धनतेरस पर झाड़ू खरीदती महिला

By

Published : Nov 12, 2020, 9:13 PM IST

पटना (मसौढ़ी):आज धनतेरस का पवित्र त्यौहार है. धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के त्रयोदसी के दिन मनाया जाता है. इसी दिन भगवान धन्वंतरी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है. वहीं आज के दिन हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार कुछ विशेष वस्तु हिंदुओं द्वारा खरीदा जाता है. खासकर झाड़ू खरीदने की सदियों पुरानी परंपरा है. अमीर से अमीर और गरीब से गरीब तक धनतेरस के मौके पर बाजार से झाड़ू जरूर खरीद कर घर लाता है.

झारू खरीदने से होता है लक्ष्मी का वास

हिंदू मान्यता के अनुसार झाड़ू खरीदने से होता है लक्ष्मी का वास
पुराणों में कहा गया है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा यह हिंदू माईथोलॉजी में यह भी कहा जाता है कि धनतेरस के दिन लाए गए झाड़ू पर सफेद रंग का धागा बांध देने से लक्ष्मी का वास घर में हमेशा बना रहेगा. घर के किसी भी सदस्य को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं हिंदू मान्यता है कि झाड़ू नकारात्मक चीजों को बाहर करती है और सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश लाती हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details