बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत को बेऊर लाने के दौरान पुलिस ने बरती सतर्कता, उपयोग किए 2 कैदी वाहन - अनंत सिंह

पुलिस की गाड़ियों के बीच दो कैदी वाहनों को शामिल किया गया. अनंत समर्थक इससे कन्फयूज रहे कि उनके विधायक किस गाड़ी में बैठे हैं.

मोकामा विधायक अनंत सिंह

By

Published : Aug 25, 2019, 4:25 PM IST

पटना:मोकामा विधायक को बाढ़ कोर्ट के आदेश पर बेऊर जेल भेज दिया है. रविवार अहले सुबह मोकामा विधायक अनंत सिंह को दिल्ली से पटना लाया गया. एएसपी लिपि सिंह विधायक को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. जहां से सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंची. विधायक की सुरक्षा के लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे. वहीं एक रणनीति के तहत विधायक को बाढ़ से बेऊर जेल पहुंचाया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

अनंत की सुरक्षा में फेरबदल
दरअसल बाढ़ कोर्ट में पुलिस ने अनंत सिंह को रिमांड पर लेने की कोर्ट में अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. वहीं विधायक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया. विधायक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रणनीति के तहत बाढ़ से पटना के बीच सुरक्षा काफिले में फेरबदल की गई.

विधायक की सुरक्षा में चल रहा पुलिस का काफिला

काफिले में शामिल रहा दो कैदी वाहन
इस काफिले में पुलिस की गाड़ियों के बीच दो कैदी वाहनों को शामिल किया गया. पुलिस को यह आशंका थी कि बाढ़ से पटना पहुंचने के दौरान असामाजिक तत्व या फिर अनंत समर्थक उपद्रव कर सकते हैं. रणनीति के तहत बारकोड से निकले पुलिस की गाड़ियों के काफिले में दो कैदी वाहनों को शामिल कर लिया गया.

दो कैदी वाहन से अनंत समर्थक हुए कन्फ्यूज

पुलिस की रणनीति से कन्फयूज रहे अनंत समर्थक
बाढ़ से पटना पहुंचन के क्रम में अनंत सिंह किस गाड़ी में बैठे हैं किसी समर्थक को पता नहीं चला. बेऊर जेल गेट पर पहुंचने के बाद भी अनंत समर्थक कनफ्यूज रहे. अनंत समर्थक कुछ समझ पाते तब तक अनंत सिंह के वाहन को जेल के अंदर प्रवेश करा दिया गया. दरअसल पुलिस ने अनंत समर्थकों की तरफ से किसी घटना को अंजाम देने से बचाव के लिए रणनीति बनाई गई थी.

बेऊर जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details