पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती हुई. पहले तो परिजन इस कार्रवाई पर आनाकानी कर रहे थे. लोकिन एएसपी के सख्ती के कारण लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती की गई. वहीं, इस कुर्की जब्ती को रुकवाने के लिए लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव अपने घर के पास आकर एएसपी के सामने सरेंडर कर दिया.
सरेंडर के वावजुद होती रही कुर्की जब्ती
रणवीर यादव ने अपने घर पंडारक के गुलाबबाग पर एएसपी के सामने सरेंडर किया. लेकिन उसके बावजूद भी कुर्की जब्ती नहीं रुकी. एएसपी ने कहा कि पुलिस लल्लू मुखिया को खोज रही है, इसलिए जब तक वह सरेंडर नहीं करेंगे तब तक कार्रवाई नहीं रुकेगी. इधर,रणवीर यादव के सरेंडर करने के बाद पंडारक थाना उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने कि कारवाई में जुट गई.