बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव ने किया सरेंडर - रणवीर यादव एएसपी  के सामने सरेंडर किया

रणवीर यादव ने अपने घर पंडारक के गुलाबबाग पर एएसपी के सामने सरेंडर किया. लेकिन उसके बावजूद भी कुर्की जब्ती नहीं रुकी. एएसपी ने कहा कि पुलिस लल्लू मुखिया को खोज रही है, इसलिए जब तक वह सरेंडर नहीं करेंगे तब तक कार्रवाई नहीं रुकेगी.

लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव ने किया सरेंडर

By

Published : Aug 20, 2019, 10:25 PM IST

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती हुई. पहले तो परिजन इस कार्रवाई पर आनाकानी कर रहे थे. लोकिन एएसपी के सख्ती के कारण लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती की गई. वहीं, इस कुर्की जब्ती को रुकवाने के लिए लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव अपने घर के पास आकर एएसपी के सामने सरेंडर कर दिया.

सरेंडर करते हुए रणवीर यादव

सरेंडर के वावजुद होती रही कुर्की जब्ती
रणवीर यादव ने अपने घर पंडारक के गुलाबबाग पर एएसपी के सामने सरेंडर किया. लेकिन उसके बावजूद भी कुर्की जब्ती नहीं रुकी. एएसपी ने कहा कि पुलिस लल्लू मुखिया को खोज रही है, इसलिए जब तक वह सरेंडर नहीं करेंगे तब तक कार्रवाई नहीं रुकेगी. इधर,रणवीर यादव के सरेंडर करने के बाद पंडारक थाना उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने कि कारवाई में जुट गई.

रणवीर यादव ने किया सरेंडर

कौन है लल्लू मुखिया
लल्लू मुखिया उर्फ कर्मवीर यादव बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी है. वहीं, रणवीर यादव लल्लू मुखिया का भाई है. बाढ़ कोर्ट ने आज ही अनंत सिंह के और उनके सहयोगी लल्लू मुखिया व रणवीर यादव की संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया. जिसके बाद बाद पुलिस ने बिना देर किए कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी .

लल्लू मुखिया के भाई रणवीर यादव ने किया सरेंडर

समर्थकों में खौफ
पुलिस की इस कार्रवाई से अनंत के समर्थकों में खासा खौफ है. जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह से संबंध रखने वाले कई लोगों से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है. लेकिन अनंत सिंह का अब तक कोई सुराग पता नहीं चल सका है. फिलहाल अनंत की गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए चैलेंज बन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details