बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर से भागलपुर जेल शिफ्ट होंगे बाहुबली अनंत सिंह, DM की अनुशंसा पर जेल आईजी ने लगाई मुहर - भागलपुर जेल शिफ्त होंगे अनंत

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को भागलपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा. डीएम की अनुशंसा पर सोमवार को जेल आईजी ने पत्र जारी किया है. सुरक्षा और प्रशासनिक आधार पर यह फैसला लिया गया है.

अनंत सिंह

By

Published : Oct 22, 2019, 9:37 AM IST

पटना: मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. भागलपुर सेंट्रल जेल में उन्हें शिफ्ट करने को लेकर डीएम की अनुशंसा पर सोमवार को जेल आईजी ने पत्र जारी किया है. आदेश के बाद जिला व पुलिस प्रशासन अनंत सिंह को शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है.

बताया जा रहा है कि सुरक्षा और प्रशासनिक आधार पर यह फैसला लिया गया है. भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट होने के बाद उनकी हाजिरी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कराई जाएगी. बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने 23 अगस्त को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था.

छापेमारी के दौरान एके-47 हुआ था बरामद
अनंत सिंह आर्म्स एक्ट मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे. उनके घर पर हुई छापेमारी में एके-47 राइफल बरामद हुई थी. बीते 16 अगस्त को मामला दर्ज होने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह अरेस्ट करने में नाकाम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details