बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोकामा में कमल नहीं खिलेगा, अनंत सिंह ने 17 साल में सब साफ कर दिया' - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. महागठबंधन ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को राजद ने प्रत्याशी बनाया है. इस मौके पर नीलम देवी ने कहा कि किसी भी हाल में मोकामा में कमल नहीं खिलेगा. पढ़ें.

नीलम देवी का बयान
नीलम देवी का बयान

By

Published : Oct 11, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 6:22 PM IST

पटना: राज्य की मोकामा विधानसभा सीट (Neelam Devi will contest from Mokama seat) पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार घोषित की गई राजद प्रत्याशी नीलम देवी (Anant Singh wife Neelam Devi) का कहना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है. मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाम की घोषणा किए जाने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नीलम देवी ने यह बातें कहीं.

पढ़ेंः बिहार में उपचुनाव: गोपालगंज-मोकामा में नीतीश तेजस्वी का पहला लिटमस टेस्ट

बोलीं नीलम देवी- 'मोकामा में नहीं खिलेगा कमल': नीलम देवी ने कहा कि उनकी जीत 200% तय है क्योंकि वहां किसी भी तरह से कोई चुनौती नहीं है. नीलम देवी का यही कहना था कि मोकामा में बीजेपी को जीत नहीं मिलने वाली है क्योंकि वहां कीचड़ ही नहीं है. पिछले 17 सालों में विधायक जी ने मोकामा के कीचड़ को साफ कर दिया है.

"मोकामा में कमल नहीं खिलेगा क्योंकि यहां कीचड़ है ही नहीं. 17 साल में विधायक जी सब कीचड़ साफ कर दिए हैं और जो बचा है उसे हम साफ कर देंगे."- नीलम देवी, राजद प्रत्याशी

गोपालगंज और मोकामा से राजद ने उतारे प्रत्याशी: बता दें कि मंगलवार को ही महागठबंधन की तरफ से राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन द्वारा मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज विधानसभा सीट से मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. इन दोनों ही सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पहले ही कर चुकी है.

गोपालगंज और मोकमा में विस उपचुनाव: बता दें कि गाेपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र की दो रिक्‍त सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबर को होगा. मोकामा सीट बाहुबली राष्‍ट्रीय जनता दल विधायक अनंत सिंह की सदस्‍यता रद्द होने से तो गाेपालगंज सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई है.


Last Updated : Oct 11, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details