पटना (मोकामा):बिहार विधानसभा के दो सीट, मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मोकामा सीट से बीजेपी और महागठबंधन ने महिला उम्मीदवार को मौदान में उतारा है. शुक्रवार को मोकामा सीट पर महागठबंधन से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने अपना नामांकन किया (Neelam Devi nomination Filed). इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- मोकामा विधानसभा उपचुनावः बाहुबलियों की पत्नियों ने मुकाबले को बनाया दिलचस्प
नीतीश से खटपट के बाद आरजेडी पाले मेंःआरजेडी विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता समाप्त होने के कारण यह सीट खाली हुआ है. इसलिए आरजेडी ने अनंत सिंह की पत्नी को मौका दिया है. अनंत सिंह की पत्नी 2019 में मुंगेर से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उन्हें हराया था. अब नीतीश कुमार महागठबंधन में हैं, ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जाते हैं कि नहीं. अनंत सिंह जदयू से भी विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार से खटपट होने के बाद आरजेडी पाले में चले गए. 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीते थे.