बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेऊर जेल में टेंशन में हैं बाहुबली अनंत सिंह, खा रहे हैं हाइपरटेंशन की दवा - lipi singh

खाने के बाद वह लगातार शुगर, हाइपरटेंशन और एलर्जी की दवा भी खा रहे हैं. यहां तक कि वह खुद अखबार नहीं पढ़ रहे, बल्कि दूसरे कैदियों से पेपर पढ़वाकर देश दुनिया का हाल जान रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 26, 2019, 3:53 PM IST

पटना:कैदी नंबर 13,617 बाहुबली विधायक अनंत सिंह की रात बड़ी मुश्किल से कट रही है. नाश्ता और खाना तो वो खा रहे हैं, लेकिन वह अब इतने टेंशन में हैं कि हाइपर टेंशन की दवाएं खाने लगे हैं. जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है. वह जेल में आने के बाद लगातार दवाएं ले रहे हैं.

जेल प्रशासन ने दी जानकारी
जेल प्रशासन ने बताया है कि बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को डिविजन वार्ड में रखा गया है, और उनके वार्ड के बाहर दो सुरक्षा प्रहरियों की तैनाती भी की गई है. आम कैदी की तरह अनंत सिंह ने सुबह के नाश्ते में ब्रेड चाय के साथ सेब खाया है और साथ ही दोपहर के खाने में चावल दाल और आलू की सब्जी खाई.

बेऊर जेल से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

हाइपरटेंशन की दवा खा रहे हैं
इसके अलावा खाने के बाद वह लगातार शुगर, हाइपरटेंशन और एलर्जी की दवा भी खा रहे हैं. यहां तक कि वह खुद अखबार नहीं पढ़ रहे, बल्कि दूसरे कैदियों से पेपर पढ़वाकर देश दुनिया का हाल जान रहे हैं.

बेऊर जेल

अब तक उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा
खास बात यह है कि कभी काफिला लेकर चलने वाले बाहुबली अनंत सिंह से अब तक कोई मुलाकात करने बेऊर जेल नहीं पहुंचा है. छोटे सरकार के नाम से मशहूर बाहुबली पर जब से यूएपीए एक्ट लगा है, तब से उनके समर्थक अनंत सिंह से दूरी बनाते दिख रहें हैं.

क्या है मामला
गौरतलब है कि अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके 47 दो हैंड ग्रेंड और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. जिसके बाद उनपर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया, और वह फरार हो गए. फरारी के बाद उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. जिसके बाद दिल्ली पहुंची बाढ़ पुलिस ने अनंत सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था, और बाढ़ कोर्ट में पेश किया.

बेऊर जेल के बाहर की तस्वीर

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अनंत सिंह
जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था. जिसके बाद से लगातार अनंत सिंह हाइपर टेंशन की दवा खा रहे हैं. बता दें कि बेऊर जेल में अभी कुल 4,436 कैदी बंद हैं, इन कैदियों की सुरक्षा के लिए जेल परिसर में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details