बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वाह रे बिहार! हर दिन हो रहा मर्डर, पुलिस खुद को कर रही सम्मानित' - के-47 लहराते हुए वीडियो वायरल

बंटू सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि अगले 48 घंटे में वह एक से बढ़कर एक खुलासे करेंगे. जिससे बिहार की सियासत में भूचाल आ जाएगा.

बंटू सिंह

By

Published : Sep 1, 2019, 9:26 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:41 PM IST

पटना:अनंत सिंह के समर्थक और उनके विधायक प्रतिनिधि बंटू सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर दिखाई जिसमें विवेका पहलवान का भतीजा चंदन है. वह गाड़ी में अकेले आठ-दस राइफल लेकर बैठा हुआ है. हाल ही में चंदन का दोनों हाथों में एके-47 लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश है.

बंटू सिंह ने आरोप लगाया कि चंदन को पकड़ने के लिए पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अभी भी वह खुलेआम घूम रहा है. बंटू सिंह ने बताया कि चंदन कल ही अपने समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में नेउरा चौक पर देखा गया है. जिससे साफ जाहिर है कि वह बेखौफ घूम रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

बंटू सिंह का बयान

नीतीश कुमार से मांगा जवाब
अनंत सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने कहा कि अभी भी चंदन के पास लाइसेंसी हथियार कैसे है, इसका पुलिस को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विवेका पहलवान के एक कुटुंब है. जिस पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज है. उसपर पूर्व मुखिया को पीटने का आरोप है. लेकिन, अभी भी वह खुलेआम घूम रहा है. बंटू सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशासन बाबू का वह थ्योरी कहां गई जो कहा करते थे कि ना हम किसी को फंसाते हैं ना किसी को बचाते हैं. आज वह बताएं कि अनंत सिंह को क्यों फंसाया जा रहा है.

संबंधित खबर-VIDEO पर बोले अनंत समर्थक- विधायक जी के खिलाफ रची जा रही साजिश, विवेका पहलवान के घर में है AK-47

अगले 48 घंटे में करेंगे नए खुलासे
डीजीपी की ओर से बिहार पुलिस की तारीफ किए जाने पर बंटू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह के यहां से एके-47 पकड़ने के लिए लिपि सिंह को सम्मानित किया गया. रोज मर्डर हो रहा है और पुलिस अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है. वहीं, बंटू सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि अगले 48 घंटे में वह एक से बढ़कर एक खुलासे करेंगे. जिससे बिहार की सियासत में भूचाल आ जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details