बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ASP लिपि सिंह पर बड़ा आरोप- मजदूर बनाकर अपराधियों को लाया गया'

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. बंटू सिंह ने कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान भोला सिंह के आदमी को मजदूर के तौर पर पुलिस लेकर गई थी.

पटना

By

Published : Aug 31, 2019, 11:28 PM IST

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है. इस मामले में अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाढ़ पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान एएसपी लिपि सिंह भोला सिंह के अपराधी को लेकर पहुंची थी.

बंटू सिंह ने कहा कि हमेशा से विधायक अनंत सिंह कहते रहे हैं कि उनको साजिश कर फंसाया जा रहा है. इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पुलिस बल के साथ लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती करने गई थी. इस दौरान लिपि सिंह कई अपराधियों को मजदूर के रूप में लेकर गई थी.

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह का बयान

'मजदूर थे भोला सिंह के आदमी'
इसके साथ बंटू सिंह ने मोबाइल में एक वीडियों दिखाते हुए कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान भोला सिंह के आदमी को मजदूर के रूप पुलिस लेकर गई थी. इन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि एएसपी लिपि सिंह क्या भोला सिंह से बात करती हैं? लिपि सिंह बेवजह अनंत सिंह को परेशान कर रही है.

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह

पुलिस रिमांड पर हैं अभी अनंत सिंह
बता दें कि पुलिस ने नदवां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. अनंत सिंह इस मामले में बेऊर जेल में बंद हैं. पटना पुलिस अभी दो दिनों के रिमांड पर अनंत सिंह से अभी पटना महिला थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं, लल्लू मुखिया के बाद बाहुबली अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और रजनीश कुमार उर्फ चूहावा ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details