मोकामाःनिर्दलीय विधायक अनंत सिंह ने फरार होने के बाद एक और वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने मोकामा पुलिस के जरिए उन पर की जा रही कथित ज्यादती का जिक्र किया है. अनंत सिंह ने कहा कि छोटन सिंह और भूषण सिंह के साथ मर्डर में जो मेरा नाम शामिल था, उस केस में पुलिस ने मुझे बरी कर दिया. लेकिन उससे बड़े-बड़े आपराधिक मामले मुझ पर दर्ज कर दिए. ऐसा करके एएसपी लिपि सिंह लोगों के सामने खुद को अच्छा साबित करना चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि यही सरकार का नियम है.
'मुझ पर बनाए गए गलत मामले'
अनंत सिह ने कहा कि इस केस को पुलिस ने इस लिए फाइनल कर दिया, क्योंकि मुझ पर इससे ज्यादा झूठे आपराधिक मामले बना दिए गए. पहले मेरे खिलाफ इनको केस नहीं मिल रहा था और अब मेरे खिलाफ इतना सारा झूठा मामला बना दिया गया. इसके बाद छोटे मामले में बरी कर दिया. ऐसा करके लिपि सिंह ये दिखाना चाहती हैं कि वह कुछ नाजायज नहीं कर रहीं हैं. बल्कि जायज तरीके से काम कर रहीं हैं.
विधायक पर कई मामले दर्ज
बता दें कि इससे पहले अनंत सिंह का एक और वीडियो सामने आया था . जिसमें उन्होंने कहा था कि वो फरार नहीं हैं. वो अपने एक बीमार मित्र को देखने आए हैं. दो से तीन दिन में पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे. अब उन्होंने इस वीडियो में एएसपी लिपि सिंह पर आरोप लगाते हुए साफ-साफ लहजे में कहा कि वह उनके साथ गलत कर रहीं हैं. मालूम हो कि उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.
अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ीं
दरअसल, गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गईं है. बाहुबली विधायक पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अनंत सिंह पर अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने पटना स्थित आवास पहुंची थी. हालांकि, पुलिस को निराशा हाथ लगी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहुबली फरार हो चुके थे.